Team India's return to international cricket during the Corona period in India was poor and the team played four at the MA Chidambaram Stadium in Chennai England lost by 227 runs in the first match of the Test series of matches. In this match, Bumrah got three first innings and second innings.
टीम इंडिया की भारत में कोरोना काल के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी खराब रही और टीम को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 227 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में बुमराह को पहली पारी में तीन जबकि दूसरी पारी में एक विकेट मिला। इंग्लैंड की दूसरी पारी में उन्होंने टीम के कप्तान जो रूट का बड़ा विकेट झटककर टीम को बड़ी सफलता दिलाई थी।
#JaspritBumrah #IndiaVsEngland #MohammedShami